777 Oil Uses in Hindi – 777 आयल के फायदे, उपयोग व नुकसान

732

777 आयल के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक और सावधानी की पूर्ण जानकारी | 777 Oil Uses, Benefits, Side Effects, Dosage and Precaution in Hindi

777 Oil Uses in Hindi – आज के इस पोस्ट में आप लोगों को 777 आयल के बारे में जानकारी देने वाला हूँ. लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि 777 आयल क्या है? इसके क्या उपयोग हैं और क्या-क्या फायदे हैं? साथ ही इस आयल के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभाव व नुकसान आदि की जानकारी भी हासिल करेंगें. तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें. इस लेख में 777 आयल के बारे में कई जानकारी मिलने वाली है.

यहाँ कुछ शब्दों में आपको बताते चले कि 777 आयल सोरायसीस की समस्या से ग्रस्त मरीजों के लिए एक बेहतरीन आयल है. सोरायसिस एक त्वचा संबंधी रोग है जिसका इलाज समय पर करना जरुरी होता है. अगर समय पर सोरायसिस का उपचार नहीं किया गया तो धीरे-धीरे पूरे शरीर पर फ़ैल सकता है.

तो यदि आपको भी सोरायसिस की समस्या है तो डॉक्टर के परामर्श से 777 आयल का उपयोग कर सकते हैं. तो चलिए अब हम लोग 777 आयल के उपयोग ( 777 Oil Uses in Hindi ), फायदे व नुकसान आदि की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें…

777 आयल क्या है? What is 777 Oil in Hindi

अब आप लोगों को यहाँ तो 777 आयल के बारे में ( 777 oil review ) बताने वाले हैं. 777 तेल डॉक्टर जेआरके फार्मा द्वारा निर्मित एक मालिकाना सिद्ध दवा है. यह सोरायसिस में इंगित किया गया है.

777 तेल एक अनूठी प्रक्रिया के माध्यम से राइटिया टिंकटोरिया और ओलियम कोकोस न्यूसीफेरा के साथ तैयार किया गया. यह सोरायसिस के प्रबंधन के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी उपचार दृष्टिकोण है.

777 तेल की सिफारिश सोरायसिस और उनके वेरिएंट, पिट्रिएसिस वर्सिकलर और ज़ेरोटिक त्वचा के लिए की जाती है.

777 आयल की सामग्री- 777 Oil Composition in Hindi

777 आयल में कई प्रकार के आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां डाली गयी है जिनमें प्रमुख ये हैं…

यह एक गहरे मैजेंटा रंग का तेल है जिसमें विशिष्ट गंध होती है जिसमें श्वेता कुटज के पौधे का अर्क होता है. इसमें कोकोनट आयल का भी मिश्रण होता है.

777 आयल के उपयोग – 777 Oil Uses in Hindi

777 आयल के उपयोग (777 Oil uses in hindi ) की बात करें तो 777 आयल का मुख्य उपयोग सोरायसिस के उपचार में किया जाता है. इसके अलावा निम्न बीमारियों व लक्षणों के उपचार में भी इसका उपयोग किया जा सकता है…

  • सोरायसिस ( psoriasis )
  • रूसी ( dandruff )
  • फर्स्ट डिग्री बर्न ( first degree burn )
  • कवक जिल्द की सूजन ( fungal dermatosis )
  • शुष्क त्वचा ( dry skin )
  • मत्स्यवत ( itchyosis )
  • मुँह का छाला ( ulcer of mouth )
  • एटोपिक डर्मेटोसिस ( atopic dermatosis )

777 आयल के फायदे – 777 Oil Benefits in Hindi

777 आयल से होने वाले फायदे ये हैं…

  • यह सोरायसिस की समस्या का उपचार करता है.
  • सुखी त्वचा में लाभदायक है.
  • मुंह के छाले में भी फायदेमंद होता है.
  • रुसी की समस्या से भी निजात दिलाता है.

777 आयल के नुकसान – 777 Oil Side Effects in Hindi

777 आयल एक आयुर्वेदिक जड़ी- बूटियों से निर्मित दवा है. इसके इस्तेमाल से किसी प्रकार के साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं. हालाँकि व्यक्तियों में इस आयल के उपयोग से त्वचा में खुजली, जलन आदि नुकसान देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में डॉक्टर को सूचित करें और आयल का उपयोग तत्काल बंद कर दें.

777 आयल का उपयोग कैसे करें?

777 आयल सोरायसिस की समस्या के लिए एक अच्छा आयल है. इसका उपयोग बहुत ही आसान हैं. यदि आपको सोरायसिस की समस्या है तो इस आयल का उपयोग कर सकते हैं. इसका उपयोग करने के लिए…

  1. सबसे पहले हाथों में तेल की कुछ मात्रा ले.
  2. अब तेल को प्रभावित त्वचा पर अप्लाई करें.
  3. हलके हाथों से इस मालिश करें.
  4. दिन में 2 बार इस ओल का इस्तेमाल करें.
  5. महीने भर में आपको सोरायसिस की समस्या से निजात मिल सकता है.

777 आयल की कीमत – 777 Oil Price  

777 आयल की अधिकतम खुदरा मूल्य 100ml पैक की 255 रुपए है जिसे ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

777 आयल को स्टोर कैसे करें?

777 आयल को कमरे के तापमान पर स्टोर करें. इसे सूरज की रोशनी और नमी वाली जगह से दूर रखें. सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए. इस्तेमाल करने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट देख लें.

777 आयल से जुड़ी सावधानी

  • 777 आयल को उपयोग करने से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें.
  • उपयोग करने से पहले एक्सपायरी डेट देख लें.
  • इस दवा को बच्चो के पहुँच से हमेशा दूर रखें.
  • 777 आयल को डॉक्टर के निर्देशानुसार लें.
  • यदि 777 आयल अप्लाई करने से एलर्जी, जलन हो तो डॉक्टर को सूचित करें.
  • अधिक मात्रा का सेवन न करें.

777 आयल से संबंधित अक्सर पूछी जाने वाली सवाल

Q1. 777 आयल किसके लिए प्रयोग की जाती है?

777 आयल सोरायसिस के लिए उपयोग की जाती है.

Q2. 777 आयल की कीमत कितनी है?

777 आयल के 100ml की कीमत 255 रुपए के करीब है. जिसे आप ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

Q3. सोरायसिस के लिए कौन सा तेल है?

Dr. JRK 777 सोरायसिस के लिए एक उत्तम तेल है.

Q4. 777 आयल का उपयोग कैसे करें?

777 आयल का उपयोग करने के लिए हथेली पर तेल लेके प्रभावित त्वचा पर लगाएं.

Q5. 777 आयल के दुष्प्रभाव क्या है?

777 आयल के इस्तेमाल से त्वचा में जलन, खुजली व एलर्जी की समस्या हो सकती है.

निष्कर्ष/Conclusion

तो आज के पोस्ट में 777 Oil uses in Hindi के माध्यम से हम लोगों ने 777 आयल के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जाना. यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए प्रदर्शित किया गया है. यह कोई चिकित्सा सलाह नहीं है. अपने बीमारी के उपचार के लिए डॉक्टर से परामर्श लें.