Mederma Cream Uses in Hindi – मेडरमा क्रीम के उपयोग, फायदे व नुकसान

969

मेडरमा क्रीम के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक और सावधानी की पूर्ण जानकारी | Mederma Cream Uses, Benefits, Side Effects, Dosage and Precaution in Hindi

Mederma Cream Uses in Hindi – आज के इस पोस्ट में आप लोगों को मेडरमा क्रीम के बारे में जानकारी देने वाला हूँ. लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि मेडरमा क्रीम क्या है? इसके क्या उपयोग हैं और क्या-क्या फायदे हैं? साथ ही इस क्रीम के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव व नुकसान आदि की जानकारी भी हासिल करेंगें. तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें. इस लेख में मेडरमा क्रीम के बारे में कई जानकारी मिलने वाली है.

यहाँ कुछ शब्दों में आपको बताते चले कि मेडरमा क्रीम निशान, जलन, खिंचाव के निशान और त्वचा की अन्य स्थितियों का इलाज के लिए उपयोग की जाती है. इसके साथ ही मुँहासे का दाग, किसी बहुत गहरी खरोच का निसान, जलने का दाग या ऑपरेशन का निशान को हटाने के लिए भी मेडरमा क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है

तो यदि आपको भी शरीर की किसी भी त्वचा पर निशान, खिंचाव या ऑपरेशन का निशान से संबंधित कोई परेशानी है तो डॉक्टर के परामर्श से मेडरमा क्रीम का उपयोग कर सकते हैं. तो चलिए अब हम लोग मेडरमा क्रीम के उपयोग ( Mederma Cream Uses in Hindi ), फायदे व नुकसान आदि की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें…

मेडरमा क्रीम क्या है? What is Mederma Cream in Hindi

अब आप लोगों को यहाँ पर मेडरमा क्रीम के बारे ( Mederma Cream review in Hindi ) में बताने वाले हैं. आपको बता दें कि मेडरमा क्रीम Mederma कंपनी द्वारा निर्मित स्कार जेल है जिसका उपयोग त्वचा पर मौजूद निशान या दाग-धब्बे हटाने के लिए उपयोग की जाती है. Mederma स्किन केयर क्रीम दाग धब्बे हटाने की सबसे बेस्ट क्रीम में से एक है.

मेडरमा क्रीम की सामग्री- Mederma Cream Composition in Hindi

  • allantoin
  • एलियम सेपा (प्याज) बल्ब का सत्त
  • पंथेनॉल
  • लेसितिण
  • सोडियम हाइलूरोनेट
  • खुशबू

मेडरमा क्रीम के उपयोग – Mederma Cream Uses in Hindi

मेडरमा क्रीम के उपयोग की बात करें तो Mederma Cream का मुख्य उपयोग स्किन के दाग-धब्बों की समस्याओं में किया जाता है. इसके अलावा निम्न बीमारियों व लक्षणों के उपचार में भी इसका उपयोग किया जा सकता है…

  • मुहांसे
  • चोट का दाग
  • ऑपरेशन का दाग
  • एक्सीडेंट के दाग
  • चोट-खरोंच के दाग-धब्बे
  • जलन के निशान
  • टांका का निशान

मेडरमा क्रीम के लाभ व फायदे – Mederma Cream Benefits in Hindi

मेडरमा क्रीम से होने वाले फायदे ये हैं…

  • सर्जरी के निशान को दूर करता है.
  • मुहांसे के दाग-धब्बों में उपयोगी है.
  • टांका का निशान दूर करता है.
  • जलन के धब्बे के लिए फायदेमंद है.
  • चोट-खरोंच के निशान को दूर करता है.

मेडरमा क्रीम दवा के नुकसान – Mederma Cream Side Effects in Hindi

मेडरमा क्रीम के इस्तेमाल करने से किसी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं मिले. हालाँकि कुछ व्यक्तियों को एलर्जी, त्वचा में जलन, खुजली हो सकती है. ऐसे में आपको Mederma Cream के उपयोग से किसी तरह की नुकसान होती है तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें.

Mederma Cream कैसे काम करता है?          

मेडरमा क्रीम में कई तरह के तत्व मौजूद होते है जो सम्मिलित रूप से आर्य कर त्वचा के दाग-धब्बों को मिटाता है. यह धब्बे वाली त्वचा में सुधार करने, उनकी लक्षणों को कम करने तथा धब्बे वाली त्वचा के विकास को रोकने में मदद करती है.

मेडरमा क्रीम का उपयोग कैसे करें?

मेडरमा क्रीम को दिशानिर्देशानुसार उपयोग करें. उपयोग से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें. उत्पाद पैकेट पर दिए गये सभी निर्देशों का पालन करें. किसी भी तरह के प्रश्न के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें.

मेडरमा क्रीम उपयोग करने का तरीका

  • सबसे पहले प्रभावित त्वचा को साफ़ पानी से धो लें.
  • थोड़ी मात्रा में क्रीम लेकर त्वचा पर लगाएं.
  • अगर पुराना दाग है तो 3 महीने तक रेगुलर इस्तेमाल करें.
  • धीरे-धीरे आपके निशान गायब होने लगेंगे.

मेडरमा क्रीम की कीमत – Mederma Cream Price  

मेडरमा क्रीम के 10ग्राम पैक की कीमत अधिकतम खुदरा मूल्य 450 रुपए है.

मेडरमा क्रीम को स्टोर कैसे करें?

मेडरमा क्रीम को कमरे के तापमान पर स्टोर करें. इसे सूरज की रोशनी और नमी वाली जगह से दूर रखें. सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए. इस्तेमाल करने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट देख लें.

मेडरमा क्रीम से जुड़ी सावधानी

  • मेडरमा क्रीम को उपयोग करने से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें.
  • उपयोग करने से पहले एक्सपायरी डेट देख लें.
  • इस दवा को बच्चो के पहुँच से हमेशा दूर रखें.
  • Mederma Cream को हमेशा डॉक्टर के निर्देशानुसार लें.
  • यदि क्रीम के उपयोग से एलर्जी हो तो डॉक्टर को सूचित करें.

Mederma Cream से संबंधित अक्सर पूछी जाने वाली सवाल

Q1. मेडरमा क्रीम किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

Mederma Cream त्वचा के दाग-धब्बों के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है.

Q2. मेडरमा क्रीम की कीमत कितनी है?

Mederma Cream की कीमत 450 रुपए के करीब है.

Q3. Mederma Cream का उपयोग कब करनी चाहिए?

Mederma Cream का उपयोग डॉक्टर के द्वारा बताये निर्देश से करें.

Q4. मेडरमा क्रीम का उपयोग कब तक करना है?

डॉक्टर के अनुसार बताये अवधि तक इसका सेवन करें.

Q5. निशान के लिए कौन सा क्रीम सबसे अच्छा है?

निशान और दाग-धब्बों के लिए Mederma सबसे अच्छा क्रीम है.

निष्कर्ष/Conclusion

तो आज के पोस्ट में Mederma Cream uses in Hindi के माध्यम से हम लोगों ने Mederma Cream के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जाना. यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए प्रदर्शित किया गया है. यह कोई चिकित्सा सलाह नहीं है. अपने बीमारी के उपचार के लिए डॉक्टर से परामर्श लें.