Blast 36 Lotion Uses in Hindi – ब्लास्ट 36 लोशन के फायदे, उपयोग व नुकसान

1552

ब्लास्ट 36 लोशन के उपयोग, फायदे, नुकसान, खुराक और सावधानी की पूर्ण जानकारी | Blast 36 Lotion Uses, Benefits, Side Effects, Dosage and Precaution in Hindi

Blast 36 Lotion Uses in Hindi – आज के इस पोस्ट में आप लोगों को ब्लास्ट 36 लोशन के बारे में जानकारी देने वाला हूँ. लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि ब्लास्ट 36 लोशन क्या है? इसके क्या उपयोग हैं और क्या-क्या फायदे हैं? साथ ही इस लोशन के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभाव व नुकसान आदि की जानकारी भी हासिल करेंगें. तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ें. इस लेख में ब्लास्ट 36 लोशन के बारे में कई जानकारी मिलने वाली है.

यहाँ कुछ शब्दों में आपको बताते चले कि ब्लास्ट 36 लोशन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन हर्बल आयुर्वेदिक आयल है. यह छोटे आकार के स्तन वाले महिलाओं के लिए उपयोगी है. इस लोशन के इस्तेमाल से स्तन के आकार को सुडौल एवं सुन्दर बनाया जा सकता है.

तो यदि आप भी छोटे स्तन की समस्या है तो डॉक्टर के परामर्श से ब्लास्ट 36 लोशन का उपयोग कर सकते हैं. तो चलिए अब हम लोग ब्लास्ट 36 लोशन के उपयोग ( 7 Days Blast 36 Lotion Uses in Hindi ), फायदे व नुकसान आदि की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें…

ब्लास्ट 36 लोशन क्या है? What is Blast 36 Lotion in Hindi

ब्लास्ट 36 लोशन Nutriley Health Care Private Ltd. द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक आयल है जिसका इतेमाल महिलाओं के स्तनों के आकार में सुधार व ढीलापन को दूर करने के लिए किया जाता है. लड़कियों के स्तन का आकार उम्र बढ़ने के साथ-साथ बड़ा होना स्वाभाविक होता है. लेकिन कुछ मामलों में ऐसा नहीं हो पाता है और लड़कियों के स्तन का आकार छोटा ही रह जाता है. ऐसे मामलों में ब्लास्ट 36 लोशन के इस्तेमाल से ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस लोशन के इस्तेमाल से ब्रेस्ट में ढीलापन और असामान्य आकृति वाले स्तन में सुधार किया जा सकता है.

ब्लास्ट 36 लोशन की सामग्री- Blast 36 Lotion Composition in Hindi

ब्लास्ट 36 लोशन में कई प्रकार के आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां डाली गयी है जिनमें प्रमुख ये हैं…

  • गंभारी ( Gambhari )
  • बहुग्रंथिका ( Bahugranthika )
  • नारियल का तेल ( Coconut Oil )
  • बादाम का तेल ( Almond Oil )
  • अलसी का तेल ( Alsi Oil )

ब्लास्ट 36 लोशन के उपयोग – Blast 36 Lotion Uses in Hindi

ब्लास्ट 36 आयल के उपयोग (Blast 36 Lotion uses in hindi ) की बात करें तो ब्लास्ट 36 लोशन का मुख्य उपयोग ब्रेस्ट साइज़ बढ़ाने में किया जाता है. इसके अलावा निम्न बीमारियों व लक्षणों के उपचार में भी इसका उपयोग किया जा सकता है…

  • स्तनों में ढीलापन के लिए
  • ब्रेस्ट का आकार बढ़ाने के लिए
  • ब्रेस्ट में दर्द या सूजन
  • ब्रेस्ट का असामान्य आकार  

ब्लास्ट 36 लोशन के फायदे – Blast 36 Lotion Benefits in Hindi

ब्लास्ट 36 लोशन से होने वाले फायदे ये हैं…

  • यह प्राकृतिक अवयवों से तैयार किया गया लोशन है जो आपकी त्वचा को फिर से जीवंत करने में मदद कर सकता है.
  • यह ब्रेस्ट के त्वचा को जिवंत करके ब्रेस्ट का आकार बढ़ाने में मदद करता है.
  • यह आपकी त्वचा की लोच में सुधार करने और त्वचा को कोमल, चिकनी और कोमल बनाने में मदद कर सकता है.
  • इस लोशन में प्राकृतिक तत्व स्तन के ऊतकों के विकास को बढ़ावा दे सकते हैं, खिंचाव के निशान कम कर सकते हैं और स्तनों को मजबूत कर सकते हैं.
  • गंभीर सूजन और सूजन को कम करने और त्वचा को उसकी सामान्य बनावट में वापस लाने में मदद करता है.
  • नारियल का तेल त्वचा को नमीयुक्त रखने में मदद करता है और खिंचाव के निशान को कम कर सकता है.

ब्लास्ट 36 लोशन के नुकसान – Blast 36 Lotion Side Effects in Hindi

ब्लास्ट 36 लोशन एक आयुर्वेदिक जड़ी- बूटियों से निर्मित दवा है. इसके इस्तेमाल से किसी प्रकार के साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं. हालाँकि कुछ महिलाओं में इस लोशन के उपयोग से त्वचा में खुजली, जलन आदि नुकसान देखने को मिल सकते हैं. इनमें प्राइवेट पार्ट में खुजली व जलन जैसी समस्याएं हो सकती है. ऐसे में डॉक्टर को सूचित करें और लोशन का उपयोग तत्काल बंद कर दें.

ब्लास्ट 36 लोशन का उपयोग कैसे करें?

ब्लास्ट 36 लोशन महिलाओं के लिए एक बेहतरीन निजी अंग के मसाज आयल है. इसका उपयोग बहुत ही आसान हैं. यदि महिलाओं के स्तनों का आकार छोटा है या उस में ढीलापन है तो इस आयल का उपयोग कर सकते हैं. इसका उपयोग करने के लिए…

  • सबसे पहले अपने हथेली पर आवश्यकता अनुसार लोशन की कुछ मात्रा लें.
  • अब अपनी हथेली को ब्रेस्ट के ऊपर रख कर हलके हाथों से मालिश करें.
  • स्तनों पर मालिश ऊपर से निचे सर्कुलर मोशन में करें.
  • गले के निचले हिस्से तक 3 से 5 मिनट तक मालिश करें.
  • दिन में एक बार इस विधि का उपयोग करें.

ब्लास्ट 36 लोशन की कीमत – Blast 36 Lotion Price  

ब्लास्ट 36 लोशन की अधिकतम खुदरा मूल्य 699 रुपए है जिसे ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

ब्लास्ट 36 लोशन को स्टोर कैसे करें?

ब्लास्ट 36 लोशन को कमरे के तापमान पर स्टोर करें. इसे सूरज की रोशनी और नमी वाली जगह से दूर रखें. सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए. इस्तेमाल करने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट देख लें.

ये भी पढ़ें:-

ब्लास्ट 36 लोशन से जुड़ी सावधानी

  • ब्लास्ट 36 लोशन को उपयोग करने से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें.
  • उपयोग करने से पहले एक्सपायरी डेट देख लें.
  • इस दवा को बच्चो के पहुँच से हमेशा दूर रखें.
  • ब्लास्ट 36 लोशन को डॉक्टर के निर्देशानुसार लें.
  • यदि ब्लास्ट 36 लोशन को स्तन पर अप्लाई करने से एलर्जी, जलन हो तो डॉक्टर को सूचित करें.
  • अधिक मात्रा का सेवन न करें.

ब्लास्ट 36 लोशन से संबंधित अक्सर पूछी जाने वाली सवाल

Q1. ब्लास्ट 36 लोशन किस काम आती है?

ब्लास्ट 36 लोशन महिलाओं के निजी अंग यानी ब्रैस्ट का आकार बढ़ाने व में ढीलापन से जुड़े समस्याओं के उपचार में काम आता है.

Q2. ब्लास्ट 36 लोशन की कीमत कितनी है?

ब्लास्ट 36 लोशन की कीमत 699 रुपए के करीब है. जिसे आप ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

Q3. ब्लास्ट 36 लोशन का सेवन कब करनी चाहिए?

यदि आपके ब्रेस्ट का आकार सामान्य रूप से नहीं बढ़ा हो तो ब्लास्ट 36 लोशन का उपयोग कर सकते हैं.

Q4. ब्लास्ट 36 लोशन का उपयोग कब तक करना है?

लंबे अवधि तक ब्लास्ट 36 लोशन का उपयोग करने से बचें. बेहतर परिणाम के लिए मात्र 3 महीने तक ब्लास्ट 36 लोशन का सेवन करें.

Q5. ब्लास्ट 36 लोशन के दुष्प्रभाव क्या है?

ब्लास्ट 36 लोशन के इस्तेमाल से कुछ महिलाओं के ब्रेस्ट की त्वचा में जलन, खुजली व एलर्जी की समस्या हो सकती है.

निष्कर्ष/Conclusion

तो आज के पोस्ट में Blast 36 Lotion uses in Hindi के माध्यम से हम लोगों ने ब्लास्ट 36 लोशन के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जाना. यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए प्रदर्शित किया गया है. यह कोई चिकित्सा सलाह नहीं है. अपने बीमारी के उपचार के लिए डॉक्टर से परामर्श लें.