Flexon Tablet Uses in Hindi – फ्लेक्सोन टेबलेट की पूरी जानकारी

618

Flexon Tablet Uses in Hindi –  फ्लेक्सोन टेबलेट डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली एक दवा है. इसका उपयोग कई प्रकार के दर्द के निवारण में किया जाता है. फ्लेक्सन टेबलेट के सेवन से सर दर्द, सूजन, पीरियड में होने वाले दर्द, मांशपेशियों के दर्द और दांत के दर्द से राहत दिलाता है. आज के इस पोस्ट में आप लोगों फ्लेक्सन टेबलेट की पूरी जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…

फ्लेक्सोन टेबलेट क्या होता है – What is Flexon Tablet in Hindi

आपको बता दें कि Flexon Tablet डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है, जो मेडिकल स्टोर से टैबलेट दवाओं के रूप में मिलती है. फ्लेक्सोन के निर्माता एरिस्टो फार्मास्युटीकल्स प्राइवेट लिमिटेड है. इस दवा का उपयोग बुखार और कई प्रकार के दर्द जैसे – सर दर्द, बदन दर्द, मांशपेशियों में दर्द तथा पीरियड के दर्द को कम करने के लिए जाता जाता है.

फ्लेक्सोन टेबलेट के घटक- Composition of Flexon Tablet in Hindi

फ्लेक्सोन टेबलेट में मुख्यत: दो सामग्री होती है जो इस प्रकार है…

  • रासिटामोल– 325 Mg
  • आईबुप्रोफेन – 400 Mg

फ्लेक्सोन टैबलेट में उपर्युक्त दो दर्द निवारक दवाएं शामिल हैं. ये साथ मिलकर दर्द, बुखार, और सूजन को कम करने के लिए काम करते हैं.

फ्लेक्सोन टेबलेट के उपयोग– Flexon Tablet Uses in Hindi

फ्लेक्सोन टेबलेट के उपयोग ( Flexon Tablet Uses in Hindi ) की बात करें तो ये निम्नलिखित स्थितियों, लक्षणों तथा बीमारियों को कम करने के लिए किया जाता है…

  • सिरदर्द
  • बदन दर्द
  • बुखार
  • जोड़ों का दर्द
  • मांसपेशियों का दर्द
  • पीरियड के दर्द
  • घुटनों में दर्द
  • कान में दर्द
  • दांत का दर्द
  • रुमेटाइड गठिया

फ्लेक्सोन टैबलेट के खुराक- Dosage of Flexon Tablet in Hindi

चूँकि हर रोगी की समस्या अलग-अलग होती है. मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य संबंधी पिछली जानकारी के आधार पर ही Flexon Tablet की खुराक निर्धारित की जाती है. इसकी सही मात्रा इस पर भी निर्भर करती है, कि मरीज की मुख्य समस्या क्या है और उसे किस तरीके से दवा दी जा रही है. इसलिए फ्लेक्सोन टैबलेट के खुराक के लिए डॉक्टर द्वारा बताये परामर्श को ही फॉलो करें.

फ्लेक्सोन टैबलेट के लाभ- Benefits of Flexon Tablet in Hindi

फ्लेक्सोन टैबलेट के उपयोग से होने वाले फायदे व लाभ ये हैं…

  1. दर्द, सूजन और इन्फ्लेमेशन को कम करता है.
  2. यह दवा माइल्ड से लेकर माइग्रेन जैसे सर दर्द को ठीक करता है.
  3. यह पीरियड के दर्द में राहत दिलाता है.
  4. पीठ के दर्द को कम करता है.
  5. डेंटल दर्द और रूमेटिक और मांसपेशियों में दर्द से आराम दिलाता है.

फ्लेक्सोन टेबलेट के साइड इफ़ेक्ट- Flexon Tablet Side Effects in Hindi

फ्लेक्सोन टेबलेट के इस्तेमाल करने के कुछ नुकसान, दुष्प्रभाव व साइड इफेक्ट्स भी होते हैं जो इस प्रकार है…

  • सीने में जलन होना
  • पेट दर्द
  • उलटी या मतली
  • दस्त
  • अपच
  • चक्कर आना
  • साँस लेने में कठिनाई

फ्लेक्सोन टेबलेट की कीमत- Flexon Tablet Price

इस टेबलेट को Aristo Pharmaceuticals Pvt Ltd द्वारा निर्मित किया गया है. भारत में इस दवा के एक पत्ते की कीमत ( 15 टेबलेट ) लगभग 20 रुपए है.

फ्लेक्सोन टैबलेट का उपयोग कैसे करें

फ्लेक्सोन टैबलेट का उपयोग करने के लिए इसके खुराक और अनुपान की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें. इसे साबुत निगल लें. इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं. फ्लेक्सोन टैबलेट को भोजन के साथ लेना बेहतर होता है.

फ्लेक्सोन टैबलेट कैसे काम करती है?

फ्लेक्सोन टैबलेट दो दवाओं का मिश्रण है जो आइबुप्रोफेन और पैरासिटामोल है. यह तंत्रिका तंत्र में उन केमिकल मेसेंजर को नियंत्रित करने का काम करती है, जो दर्द के लिए उत्तरदायी होते हैं, जिससे सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द, दांत के दर्द आदि से राहत मिलती है.

फ्लेक्सोन टैबलेट उपयोग करते समय सावधानियां

  • लीवर या किडनी की समस्या से पीड़ित हैं तो डॉक्टर को सूचित करें.
  • यदि किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहे हैं तो डॉक्टर को बताएं.
  • गर्भवती महिलाएं इस टेबलेट के उपयोग से पहले डॉक्टर से कंसल्ट करें.
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेनी चाहिए.
  • शराब के साथ इस दवा का स्सेवन बिलकुल भी न करें.

निष्कर्ष – तो आज के इस पोस्ट में हम लोगों ने फ्लेक्सोन टेबलेट के उपयोग, फायदे और नुकसान ( Flexon Tablet Uses in Hindi ) के बारे में जाना. यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए प्रदर्शित किया गया है. यह कोई चिकित्सा सलाह नहीं हैं. किसी भी दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श के बिना न करें.