IPS Kaise Bane ? जानिये आईपीएस ऑफिसर कैसे बनें और योग्यता क्या है ?

1393

IPS Kaise Bane – क्या आपका भी सपना एक आईपीएस ऑफिसर बनने का है? देश के हर युवा का सपना होता है कि वो एक अच्छा और उच्च पद का ऑफिसर बनें. देश में सबसे बड़ा पद IAS और IPS का होता है. आज के इस पोस्ट में हम आप लोगों को आईपीएस ऑफिसर कैसे बनें ( IPS Officer Kaise Bane ) इसकी क्या योग्यता है और कैसे तैयारी करने है इसके बारे में बताने वाला हूँ. इससे पहले चलिए जानते हैं आईपीएस ऑफिसर क्या होता है? तो चलिए जानते हैं…

आईपीएस क्या होता है? IPS Kya Hota Hai

आईपीएस या इंडियन पुलिस सर्विस पुलिस विभाग की एक बहुत बड़ी पोस्ट है. आईपीएस का फुल फॉर्म इडियन पुलिस सर्विस (INDIA POLICE SERVICE) होता है. सरकार के तरफ से मुफ्त में कार, फ्लैट, नौकर, अंगरक्षक, बिजली बिल, फ़ोन बिल, ज्यादा वेतन जैसी सुविधाए दिए जाते है और अगर आपके शहर में कोई event होता है तो उसका पास भी आपको मुफ्त में मिल जाता है. अगर कोई अपने देश की सेवा करना चाहता है तो वो IPS ऑफिसर बनकर भी वो देश की सेवा कर सकता है. IPS बनना बहुत जिम्मेदारी का काम है क्यूंकि इस काम में आपको रात के दो बजे भी काम पर बुलाया जा सकता है चाहे आपको तेज़ की बुखार, सर दर्द, पेट दर्द, पीठ दर्द आदि जैसी शारीरिक समस्या क्यूँ न हो अब आप अंदाज़ा लगा सकते हो यह कितने जिम्मेदारी का काम हो सकता है. 

आईपीएस बनने योग्यता – IPS Officer Exam Eligibility in hindi

आईपीएस ऑफिस बनने के लिए सबसे पहले आपको इसके योग्य होना चाहिए. अगर आप आईपीएस ऑफिसर बनने की योगता रखते हैं तो आप इसका एग्जाम देकर ऑफिसर बन सकते हैं. एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको निम्न योगता होना चाहिए.

1. नागरिकता – आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपका इंडियन होना बहुत जरुरी है वैसे नेपाल और भूटान के लोग भी इस एग्जाम को दे सकते है.

2. उम्र सीमा –  जनरल केटेगरी के लिए आयु 21-30 होनी चाहिए. OBC category के लिए आयु 21-33 होनी चाहिए. SC/ST category के लिए आयु 21-35 होनी चाहिए.

3. शैक्षणिक योग्यता – आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए. अगर आप ग्रेजुएशन के अंतिम साल में हो तब भी एग्जाम दे सकते हो.

4. हाइट –  एग्जाम देने के लिए पुरुष उम्मीदवार की लम्बाई कम से कम 165cm और महिला उम्मीदवार की लम्बाई 150cm होनी चाहिए. SC/ST category के लिए पुरुष उम्मीदवार की लम्बाई 160cm और महिला उम्मीदवार की लम्बाई 145cm होनी चाहिए.

5. छाती की चौडाई –  एग्जाम देने के लिए पुरुष उम्मीदवार की छाती कम से कम 84cm होनी चाहिए और महिला उम्मीदवार के लिए 79cm  है.

6. आँखों की दृश्यता –  कमज़ोर आँखों के लिए 6/12 या 6/9 distant vision होना चाहिए. स्वस्थ आँखों के लिए distant vision 6/6 या 6/9 होना चाहिए. नजदीक देखने के लिए  कमज़ोर आँखों के लिए J2 और स्वस्थ आँखों के लिए J1 होना चाहिए.

UPSC  परीक्षा के लिए अप्लाई करें

अब अगर ऊपर बताए गये योग्यता आप में हैं तो आप UPSC की परीक्षा के लिए आवेदन करें. आईपीएस बनने के लिए आपको UPSC की परीक्षा पास करनी होती है. यह परीक्षा पास करना बहुत ही कठिन होता है. इसलिए इसकी तैयारी भी आपको कठिन परिश्रम से ही करना होगा. आप UPSC की परीक्षा हर साल होती है. जब आप इसके  लिए आवेदन करेंगे तो आप 3 स्टेप्स में परीक्षा पास करनी होगी.

  1.  यूपीएससी की प्रेलिम्स परीक्षा पास करें: IPS बनने के लिए यह पहला स्टेज होता है इसकी सुचना आपको अप्रैल/मई के महीने में मिल जाती है लेकिन एग्जाम अगस्त के महीने में होता है और परिणाम अक्टूबर के महीने में आ जाता है. यूपीएससी परीक्षा की इस स्टेज में 200-200 अंकों के दो पेपर होते हैं. दोनों ही पेपर में आब्‍जेक्टिव टाइप सवाल (मल्‍टीपल च्‍वॉइस क्‍वेश्‍चन) पूछे जाते हैं.
  2. यूपीएससी की मैन्स परीक्षा पास करें: यह यूपीएससी परीक्षा का दूसरा स्टेज होता ह. IPS बनने के लिए जब आप पहला स्टेज पूरा कर लेते तब आपको इस स्टेज की परीक्षा देने के लिए क्वालीफाई हो जाते हैं. इसकी परीक्षा दिसम्बर में होता है लेकिन परिणाम मार्च में आने की संभावना होती है. सिविल सर्विसेज़ के मेन एग्‍जाम में लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू शामिल है. लिखित परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं, जिनमें दो क्‍वालिफाइंग (A और B) और सात अन्‍य मेरिट के लिए हैं.
  3. इंटरव्यू पास करें: अगर आप यूपीएससी की मैन्स परीक्षा भी पास कर लेते हैं तब आपका सिलेक्शन इंटरव्यू के लिए किया जाता है. यह इंटरव्यू लगभग 45 मिनट का होता है. यूपीएससी का इंटरव्यू परीक्षा बहुत ही कठिन होता है. इसके लिए आपकी अच्छी तैयारी होनी चाहिए.

आईपीएस ऑफिसर कैसे बनें? IPS kaise bane

इतना कुछ करने के बाद अब बात आती है कि आईपीएस कैसे बने? अगर आप ने यूपीएससी की तीनों स्टेज की परीक्षा पास कर ली है तो यूपीएससी पास किये हुए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट रैंक के आधार पर निकलती है. रैंक में सबसे ऊपर आये अभ्यर्थियों को आईएएस का पद दिया जाता है जो आईपीएस के पद से भी बड़ा होता है. आईएएस की पद देने के बाद बचे हुए अभ्यर्थियों को आईपीएस बनाया जाता है. तो इस तरह आप एक आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं.