घर बैठे रोजगार के 7 तरीके – Ghar baithe rojgar ke tarike

747

घर बैठे रोजगार के तरीके – आज के इस आधुनिक युग में हर कोई चाहता है कि वह घर बैठे इनकम कर सके. लॉकडाउन में मजदुर और बाहर में काम कर रहे लोगों को यह सबक मिल गया है कि घर बैठे रोजगार ही अच्छा है. अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं और घर बैठे रोजगार के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट पूरा पढ़िए. आज हम आपको घर बैठे रोजगार से जुडी जानकारी देने वाला हूँ.

पीएम मोदी ने देश में लोगों को आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी है. हर व्यक्ति अपने जीवन में आत्मनिर्भर बनना चाहता है. हर पिता की एक चाहत होती है कि उसका बच्चा एक अच्छे स्कूल में शिक्षा ग्रहण करें और एक अच्छी नौकरी या एक अच्छा बिजनेस करें. आगे आने वाले समय में परिवार का साथ दे उनके बुढ़ापा का सहारा बने.

आपको बता दें कि आज के समय में कई तरह की काम है और रोजगार हैं जो आप घर बैठे कर सकते हैं. दूसरों के यहाँ नौकरी करने से अच्छा है कि खुद कोई धंधा करे. नौकरी करेंगे तो आपको हर दिन 8 से 9 घंटे की ड्यूटी ऑफिस में करना होगा बदले में आपको मासिक सैलरी दी जाएगी.

घर बैठे रोजगार के 7 तरीके - Ghar baithe rojgar ke tarike

यदि आप उन लोगों में शामिल है जो खुद का बॉस बनना चाहते हैं और घर बैठे इनकम करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आये हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे कैटेगरी के ऑनलाइन या ऑफलाइन काम के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. इन काम को करने से आपकी अच्छी खासी कमाई भी हो जाएगी. तो चलिए घर बैठे रोजगार के तरीके जानते हैं…

घर बैठे रोजगार के 7 तरीके

  • मोमबत्ती का बिजनेस

घर बैठे मोमबत्ती का रोजगार बहुत ही आसान है. सभी को सुंदर औऱ सुगंधित दिखने वाली मोमबत्तियाँ (Candles) बहुत पसंद होती हैं. आप इन्हें घर पर आराम से बना सकते हैं. इस व्यवसाय को सफल बनाने के लिए बनाये गये मोमबत्तियों ऑनलाइन बेच सकते हैं. इतना ही नहीं आप इसे आस पास के दुकानों में भी सप्लाई कर सकते हैं.

  • लकड़ी के फर्नीचर का बिजनेस

घर बैठे यह रोजगार के बहुत आसान है. अगर आप कारपेंट्री का ज्ञान है तो लकड़ी का फर्नीचर, खिलौने आदि बना सकते हैं. फर्नीचर बनाने की इस व्यवसाय में बहुत ही अच्छी खासी इनकम हो जाती है. ऐसे में यह व्यवसाय आपको एक अच्छा रोजगार देगा.

  • बगान का व्यवसाय

अगर आपको पेड़ पौधे लगाना पसंद है तो ये व्यवसाय आपके लिए बढ़िया हो सकता है. इसके लिए कुछ खेत की जरुरत होगी. इस व्यवसाय में आपको अपने घर में पेड़-पौधे उगाने हैं. इनको गमले में सजाकर रखना है. आप इन्हें स्थानीय रूप और ऑनलाइन, दोनों तरीकों से बेच सकते हैं. इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने खेतों में मंहगी चीजें उगा सकते हैं और उन्हें बेच सकते हैं.

  • हैंडबैग बनाने का रोजगार

आज के समय में हर लड़कियां फैशन करती है. फैशन के लिए स्टाइलिश हैंडबैग रखती है. हैंडबैग का फैशन कभी नहीं जाएगा. ऐसे में आप कई तरह के मटेरियल और डिजाइन का हेंडबैग बना सकते हैं. आप उन डिजाइन का उपयोग कर सकते हैं, जिनकी बाजार में ज्यादा मांग होती है.

  • सिलाई का धंधा

आज कल अधिकतर महिलाओं को सिलाई मशीन चलानी आती है. ऐसे में आप घर पर ही सिलाई सेंटर खोल सकते हैं. लेटेस्ट फैशन के कपडे सिल कर अच्छी खासी कमाई की जा सकती है. इसके लिए आजकल चल रहे फैशन से अपडेट रहना होगा. सिलाई का धंधा हर सीजन में चलने वाला धंधा है. ऐसे में अगर आपको सिलाई मशीन चलानी आती है तो ये आपके लिए बेस्ट रोजगार हो सकता है.

  • कार्ड बनाने का व्यवसाय

अगर आप पढ़ें लिखे हैं और कंप्यूटर पर डिजाईन बनाना जानते हैं तो ये बिजनेस आपके अच्छा है. आज के समय में ग्रीटिंग कार्ड, शादी कार्ड, इनविटेशन कार्ड आदि का चलन बहुत बढ़ गया है. अगर आपको कंप्यूटर पर डिजाईन करना आता है तो घर बैठे रोजगार का एक बढियां विकल्प हो सकता है.

  • गिफ्ट बास्केट का धंधा 

आप घर पर उपहार देने वाली सुंदर टोकरी बना सकते हैं. इसका उपयोग त्यौहार, शादी, जन्मदिन समेत कई शुभ अवसर किया जाता है. बाजार में इनकी मांग हमेशा रहती है. इन्हें घर पर आराम से बनाया जा सकता है.