UP में सब-इंस्पेक्टर के 9534 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी

199

UP Police Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी करने का युवाओं के पास सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में 9534 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2021 है।

UP में सब-इंस्पेक्टर के 9534 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, नोटिफिकेशन जारी

पदों का विवरण
भर्ती ड्राइव के जरिए कुल 9534 पदों को भरा जाएगा। इसमें जनरल केटेगरी के 3613 पद, 902 पद ईडब्ल्यूएस, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी, 180 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री में पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र 21 साल से अधिक और 28 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन फीस
जनरल व ओबीसी – 400 रुपये
एससी, एसटी – 400 रुपये

शारीरक मापदंड
ऊंचाई
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी
सभी उम्मीदवारों के लिए दौड़ की क्षमता 4.8 किमी 28 मिनट में मांगी गई।

सीना
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिलाओं के लिए
ऊंचाई
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 152 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – 147 सेमी
उम्मीदवार की दौड़ 2.4 किमी 16 मिनट में होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया और लिखित परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। वहीं, लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे की इस ऑनलाइन लिखित परीक्षा में चार अलग अलग विषयों का एक-एक प्रश्न पत्र होगा।