Village Business Ideas in Hindi – गाँवों में चलने वाला 9 बेस्ट बिजनेस

291

Village Business Ideas in Hindi – भारत के गाँव में बसने वाले अधिकतर लोग पैसे कमाने के लिए शहर जाते हैं. क्या आप गाँवों में निवास करते हैं. भारत देश में अधिकतम आबादी गाँव में रहती है. देश की आबादी के कुल 68% लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते है. ऐसे में सभी लोग तो शहर जाकर पैसा नहीं कम सकते है. गाँव में ही खुद का व्यवसाय शुरू करके भी अच्छी कमाई की जा सकती है.

गाँवों में नए-नए बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी कई योजनायें ला रही है. लोगों को बिजनेस शुरू करने के लिए सब्सिडी दे रही है. आज के इस पोस्ट में हम आपको गाँव में कौन सा बिजनेस शुरू करें, इसके बारे में बताने जा रहे है. कई ऐसे बिजनेस हैं जो गाँव में शुरू किये जा सकते हैं. इन बिजनेस के साथ आप लाखों में कमाई भी कर सकते हैं.

आज कल के पढ़े-लिखे सभी युवा चाहते है की उनका आने वाला कल पूरी तरह सुरक्षित हो. इसके लिए वो पैसे कमाने के अनेक तरीके तलाश रहे है. ऐसे में गाँव में चलने वाला बिजनेस उनका फ्यूचर बना सकता है. भारत में बहुत से ऐसे युवा है जो अपने गांव में रहकर अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है. लेकिन उनको पता नहीं होता जो गाँव में बिजनेस आईडिया ( Village Business Ideas in Hindi ) क्या सब है. उनको सबसे पहले ये सोचना पड़ता है की ऐसा कौन सा बिजनेस है, जिसकी मदद से वो अपने गांव में रहते हुए अपना बिजनेस आगे बढ़ा सके तथा अपने लिए पैसे कमा सके. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आप लोगों गांव में शुरू किये जाने वाला 9 बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…

Village Business Ideas in Hindi - गाँवों में चलने वाला 9 बेस्ट बिजनेस

गांव में चलने वाला 9 बेस्ट बिजनेस

1. मुर्गी पालन

गाँव में अधिकतर लोग मांसाहारी होते हैं. ऐसे में उनके लिए हफ्ते में दो से तीन दिन चिकन, मीट मछली का सेवन करते हैं. यदि आप गांव में बिजनेस करने के इच्छुक है, तो आप मुर्गी पालन में भी हाथ आजमा सकते है. गाँव में ये बिजनेस अच्छा चलने वाला है. क्योंकि गाँव के अधिकतर लोग मीट और मछली खरीदने के लिए शहरों के बाज़ार में जाते हैं. इतना ही नहीं ये बिजनेस भी अच्छे मुनाफे का एक साधन है. मुर्गी पालन से भी आप अपने गांवों तथा आस पास के गांवों से संबंध स्थापित करके अपने बिजनेस को उचाइयों पर ले जा सकते है.

2. दुग्ध उत्पादन बिजनेस

गाँव में दूध उत्पादन का बिजनेस प्लान भी काफी अच्छा है. यहाँ दूध देने के लिए पशुओं को पालना और चारा खिलाना आसान होता है. अगर आप गाँवों में रहते हैं तो दूध डेयरी बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा. क्योंकि गांव में सभी लोग गाय और भैंस पालते हैं और दूध को बेचते भी हैं. इसलिए पशुपालन वाले से आप दूध खरीद कर या खुद पशुपालन करके आप शहर में सप्लाई करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

3. खाद और बीज का बिजनेस

गाँव में बहुत अधिक खेती होती है. इसलिए गाँव में खेती से संबंधित बिजनेस यानी खाद-बीज अच्छा चल सकता है. आप किसानों के लिए अच्छी किस्म के बीज, अलग अलग तरह की खादें का सामान रखकर दुकान खोल सकते है. किसानों को इसके लिए कई बार शहर जाना पड़ता है, गाँव में ही अगर उन्हें अच्छी किस्म का ये सभी सामान मिल गया तो उनका समय, और पैसे दोनों की बचत होगी. साथ में आपका धंधा भी चल पड़ेगा.

4. मछली पालन

गाँव में मछली पालन का बिजनेस करना बहुत आसान है. अपने खेतों में तालाब और झील बनाकर उसमें मछली पालन कर सकते हैं. इतना ही नहीं, गाँव में पहले से बने नदी और तलब में भी मछली पाल सकते हैं. गांव में नदियां और तालाब शुद्ध होते है ,यहाँ किसी प्रकार के कारखाने का गंदा जल तालाबों में नहीं जाते है. मछली पालन में लागत व्यवसाय के ऊपर निर्भर करती है यानि जितना बड़ा व्यवसाय होगा उतनी बड़ी लागत हो सकती है. एक छोटी तालाब आप 20 से 25 हज़ार में बनवा सकते है और साथ में मछली के लिए बीज और अन्य खर्च जोड़ कर 50 से 60 हज़ार में एक छोटी मछली पालन व्यवसाय शुरू कर सकते है.

5. हर्बल खेती

अगर आपके पास बड़े-बड़े खेत हैं तो आप उसमें अनाज के बदले हर्बल खेती कर सकते हैं. इसमें आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. यह बिजनेस ऐसा है जिसमें आप कम लागत में अधिक कमाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि हर्बल खेती में जड़ी-बूटी और अन्य औषधीय पौधे आते हैं जो दवाई बनाने के काम आते हैं.

6. बकरी पालन

गाँव के लिए बकरी पालन सबसे बढियां बिजनेस हैं. गाँवों में लोग घरेलू स्तर पर बकरी का पालन करते हैं. अगर आप बिजनेस स्तर पर बकरी पालन करें तो अच्छी खासी कमाई हो सकती है. इस बिजनेस को में कम लागत में ज्यादा मुनाफा है. बस बकरे खिलाने के लिए चारा आदि का खर्चा होगा. और बकरी साल में दो बार बच्चे को जन्म देती है. अगर 10 बकरी के साथ भी इस बिजनेस को शुरू करें तो एक साल में आपके पास 50 से अधिक बकरी हो जायेंगे. इस तरह एक बकरी 5000 से 15000 रुपए तक बिकता है. इस हिसाब से आप अंदाजा लगाये तो कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस है.

7. मेडिकल स्टोर

गाँवों में मेडिकल स्टोर की कमी होती है. आज के समय में हर घर में कोई न कोई बीमार रहता है. ऐसे में गाँव में मेडिकल स्टोर का बिजनेस का अच्छा स्कोप है. मडिकल स्टोर एक बेस्ट बिज़नस आईडिया है. सस्ते दामो में दवा लाकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. लेकिन मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको लाइसेंस लेने की जरुरत होगी.

8. फूलों की खेती

आप अपने खेतों में फूलों की खेती करके भी अच्छा कमा सकते हैं. फुल की खेती करके उसे शहर में सप्लाई कर सकते हैं. फूलों की खेती का बिजनेस भी गाँवों में करने वाला एक बेस्ट बिज़नेस आइडियाज ( Village Business Ideas in Hindi ) है. इसमें आपको कम लागत में ज्यादा मुनाफा मिलेगा. लोग शादी-विवाह, श्रृंगार, धार्मिक स्थलों और विभिन्न सामाजिक कार्यों में फूलों का इस्तेमाल करते हैं.

9. फसल की खरीद-बिक्री

भारत के गांवों में खेती बहुत मशहूर है और पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था हमारे गांवों की खेती पर निर्भर है. ऐसे में यदि आप गांवों से फसलों की खरीद बिक्री करें तो अच्छा कमाई कर सकते हैं. गाँव में किसानों से फसल खरीदकर शहरों में ऊँचे दामों पर बेच सकते हैं. इसमें आपको सबसे ज्यादा ये फायदा होगा की आपको अच्छी किस्म की फसलें अपने गांव में ही खरीद और बेच सकते है. आपको इस बिजनेस के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ,इसे आप अपने गांव में रहते हुए ठीक प्रकार से संचालित कर सकते हैं.