घर बैठे कौन सा बिजनेस करें ?

516

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें – लॉकडाउन होने के बाद हर कोई घर पर ही कोई धंधा शुरू करना चाहता है. साथ ही देश में बढ़ती बेरोजगारी से युवा परेशान है. पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी नहीं मिलने से दर दर की ठोकड़े खानी पड़ रही है. ऐसे में अगर आप घर बैठे कोई बिजनेस शुरू करें तो इससे आपका सम्मान भी होगा.

कई ऐसे बिजनेस है जिन्हें कम पढ़े लिखे लोगों भी घर बैठे स्टार्ट कर सकते हैं. इन बिजनेस से लाखों रुपए तक की कमाई भी होगी. बिजनेस एक ऐसा पेशा है जिसका क्रेज लोगों के बीच हर जमाने में बना रहा है. आज भी कई सारे लोग नौकरी से ज्यादा अहमियत खुद के बिजनेस का देते हैं. बीते कुछ सालों से भारत में भी युवाओं के बीच नौकरी को छोड़कर स्टार्ट अप या अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की प्रवृत्ति काफी देखी गई है. दूसरों के अन्दर काम करने से अच्छा खुद का बिजनेस करना होता है.

आज के इस पोस्ट में हम आपलोगों को घर बैठे कौन सा बिजनेस करें ? इसकी जानकारी देने वाला हूँ. कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें कम लागत में शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि बिजनेस में जितनी आजादी और जितना कमाई होती है उससे कही ज्यादा उसमें मेहनत की भी जरूरत पड़ती है. इसलिए बिजनेस शुरू करके आप जितना मेहनत करेंगे आपका धंधा उतना ही ज्यादा सक्सेस होगा. तो चलिए जानते हैं.

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें ?

घर बैठे करें ये 7 बिजनेस, लाखों में होगी कमाई

  • रेडीमेड कपड़ो का दुकान

आज के फैशन की दुनियां में हर रोज लोग नए-नए कपडे खरीद रहे हैं. जो लोग कपडे की दुकान कर रहे हैं उसका बिजनेस बहुत ही अच्छा चल रहा हैं. अगर आप घर बैठे बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़ियां ऑप्शन है. रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस मार्किट में खूब फल-फुल रहा है.

  • किराने की दुकान

घर बैठे किराने की दुकान का बिजनेस भी अच्छा है. यह धंधा हर रोज चलने वाली है, क्योंकि खाने पीने की चीजें डेली इस्तेमाल की जाती है. अगर आप कोई ऐसे लोकेशन ढूंढे जहाँ किराने की दुकान कम हो तो वहां आप अपना बिजनेस शुरू करें. यह एक सफल बिजनेस हो सकता है.

  • कोचिंग सेण्टर

अगर आप में टीचिंग का हुनर है तो यह आपके लिए अच्छा बिजनेस हो सकता है. अगर आप पढ़े लिखे हैं और आपको पैसे कमाने हैं, तो ट्यूशन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप चाहें तो अपने दोस्तों का एक ग्रुप बनाकर इसे संगठित तरीके से शुरू कर सकते हैं. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे लगाने की भी जरुरत नहीं है.

  • मोबाइल शॉप

गाँवो और शहरो में मोबाइल शॉप अच्छा बिजनेस माना जाता है. मोबाइल, DTH रिचार्ज से लेकर मोबाइल एक्सेसरीज तक आप बेच सकते हैं. इतना ही नहीं मोबाइल शॉप में आप प्रिंटिंग, ऑनलाइन वर्क करके रोज हजारों रुपए कमा सकते हैं. तो अगर आप इस बिजनेस में इच्छुक हैं वो कहीं भी एक छोटी सी दुकान लेकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं.

  • आइसक्रीम पार्लर

यह गर्मियों में ज्यादा चलने वाली बिजनेस है. लेकिन कमाई अच्छी खासी हो जाती है. आइस क्रीम पार्लर शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की जरूरत भी नहीं है. इसके लिए आपको एक फ्रीजर खरीदना होगा जो 10 हजार रुपए में आ जाता है. अगर आप निवेश नहीं करना चाहते तो बड़ी Ice cream companies की Franchisee भी ले सकते हैं. ये कंपनियां आइसक्रीम बिक्री का 10-20 फीसदी तक Commission के रुप में देती हैं.

  • किड्स स्कूल

अगर आप थोड़े जानकार हैं तो किड्स प्राइवेट स्कूल आपके लिए अच्छा बिजनेस हो सकता है. हालाँकि इसमें कुछ ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत है. आज कल लोग अपने बच्चों को किड्स स्कूल में एडमिशन कराते हैं. इस बिजनेस में आपको कुछ टीचर भी रखने होंगे. अगर आपका ये बिजनेस चल जाता है तो लाखों में कमाई होंगी.

  • ज्वेलरी शॉप

घर बैठे ज्वेलरी शॉप का बिजेनस एक अच्छा बिजनेस है. ज्वैलरी सिर्फ सोने, चांदी या हीरे की ही नहीं होती. हमारे समाज में लंबे समय से कई तरह की धातुओं और रत्नों से गहने बनाने का चलन रहा है. मोती या मूंगे की मदद से कस्टमाइज्ड ज्वैलरी तैयार की जाती है. इन ज्वेलरी को शॉप में बेचकर अच्छी कमाई की जा सकती है.