9 Best बिना पैसे का बिजनेस – Bina Paise Ka Business

384

बिना पैसे का बिजनेस – आज के समय में हर कोई पैसे कमाना चाहता है. बढ़ती मंहगाई के इस दौर में यह एक अहम जरुरत है. लेकिन पैसे कमाने के लिए हम क्या कर सकते हैं. इसके लिए हमारे मन में 2 ही चीजें आती है. पहला- नौकरी और दूसरा- खुद का बिजनेस कैसे करे. हम में से हर कोइ जानता है की व्यापार और बिजनेस ही वो क्षेत्र है जिस की मदद से इन्सान जल्दी अमीर हो सकता है.

लेकिन व्यापार के लिये आपको मोटी रकम का निवेश करना पडता है. दुर्भाग्यवश जो लोग व्यापार में किस्मत आजमाना चाहते है उन में से ज्यादातर के पास पर्याप्त पुंजी नही होती. बिजनेस के लिए बैंकों से लोन ले सकते हैं. लेकिन इसमें बहुत झमेला होता है.

इसलिए आज के इस पोस्ट में आपको बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें? इसके बारे में बताने वाला हूँ. आप सोच रहे होंगे क्या सचमुच ऐसा है. बिना पैसा बिजनेस किया जा सकता है? मैं आपको बता दूं ऐसा सच में है. कुछ ऐसे बिजनेस हैं जहाँ आपको कुछ भी पैसे नहीं लगाने हैं और आप लाखों की कमाई भी कर सकते हैं. कई लोग इस बिजनेस में अपना किस्मत चमका चुके हैं. तो चलिए जानते हैं.

[ 9 बेस्ट ] बिना पैसे का बिजनेस - Bina Paise Ka Business

ये है बिना पैसे का 9 बेस्ट बिजनेस

  • Blogging

आज के इन्टरनेट के इस युग में यह एक उभरता हुआ बिजनेस है. ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए. यह काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. आप किसी भी विषय पर अपने ज्ञान के हिसाब से लिख सकते है और विविध प्लेटफॉर्म पर अपना ब्लॉग पब्लीश कर सकते है.

आपको 500 से 1000 रुपए के सालाना पर एक डोमेन लेकर अपना ब्लॉग बनाना है. ब्लॉग बनाने के बाद आप उस पर अपने कंटेंट लिखते रहे. आपके कंटेंट को इन्टरनेट पर जितने लोग पढेंगे. आपकी कमाई उतना बढ़ता जायेगा.

  • Real State Broking

इस बिजने में भी आपको एक भी पैसे नहीं लगाने हैं. आपको बता दें कि मकान, दुकान, जमीन आदि के खरीद-बिक्री करने वाले को रीयल एस्टेट ब्रोकर कहा जाता है. रियल स्टेट ब्रोकर का काम किसी भी ग्राहक जो की अपनी संपत्ति बेचना चाहता हो उसे खरीददार से संपर्क करवाने का होता है. वो दोनो पार्टीयों को सही जानकारी पाने एवं डील करवाने का प्रयास करता है. एक डील के बदले में उसे एक फ़ीक्स राशी दलाली के स्वरूप मे मिलती है. इस बिजनेस को करने के लिए आपको मार्केट में घूम कर प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी हासिल करना होगा. इस बिजनेस में वक्त के अलावा और कोइ इन्वेस्टमेंट नही करना रहता. तो अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के व्यापार करना चाहते हैं तो ये बेस्ट तरीका हो सकता है.

  • Ad Consulting

एड कंसल्टिंग का बिजनेस करने के लिए आपके पास डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान होना बहुत जरुरी है. सोशल मीडिया आदि पर एड कैसे चलाये जाते हैं, इन सब की समझ जरुरी होती है. इस बिजनेस में आपको सिर्फ एड लाकर सर्विस प्रोवाईडर को देनी होती है. इसके बदले आप को अच्छा सा कमिशन भी मिलता है. आज का दौर मार्केटींग का है और इस लिए काफी कंपनीयां भी ऐसे कन्सल्टंट हायर करती है जो की एड का काम देख सके. आप यह बिजनेस शुरू कर के एक फिक्स्ड इन्कम बना सकते हो.

  • Drop Shipping

बिना पैसे लगाये यह भी एक अच्छा ख़ासा बिजनेस है. इसे घर बैठे ही आसानी के साथ किया जा सकता है. इसमें आप को एक स्मार्टफोन की जरुरत रहेगी जो की आज के दौर में सामान्यत सब के पास होता है. आप को संपर्क करना रहेगा ऐसे डिस्ट्रीब्युटर्स का जो की आप के पास से आर्डर ले और कस्टमर को सामान भेज दे. इस बिजनेस में आपको ग्रुप बनाकर या सोशल मीडिया से खरीदार ढूँढना होगा. आपको सामान खरीदने वालो को कनवेंस करना होता है कि प्रोडक्ट बढ़ियां हैं और सस्ता भी. इस से आप के खरीददार बार बार आप के पास ही अपना आर्डर रखेंगे. आप को सिर्फ आर्डर ले कर आगे डीस्ट्रीब्युटर को भेजना रहता है. बाकी सब काम वो ही देख लेता है.

  • Affiliate Marketing

यह बिजनेस भी आज के समय में काफी पॉपुलर हो गयी है. कई ऐसे वेबसाइट हैं जो अपने प्रोडक्ट को लिंक के जरिये सेल करवाने पर कमीशन देते हैं. अमेज़न से लेकर फ्लिप्कार्ट तक प्रोडक्ट को आप अपने ग्रुप या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. अगर किसी ने आपके लिंक से अमेज़न और फ्लिप्कार्ट पर शॉपिंग करते हैं तो आपको कमीशन मिलता है.

  • Yoga Business

आज के समय में हर कोई अपने हेल्थ को लेकर जागरूक हो चूका है. कोरोना के महामारी के कारण सभी अपने हेल्थ को लेकर योग और व्यायाम पर ध्यान देते हैं. अगर आपको योग का ज्ञान है तो आप लोगों को योग सिखाकर पैसे कमा सकते हो. कई सारे ऐसे लोग हैं जो योगा करने के लिए बड़े-बड़े एजेंसी में जाते हैं और लाखों की फीस देते हैं.

  • Insurance Agent

यह एक ऐसा बिजनेस है जहाँ आपको एक भी पैसा नहीं लगाना है. आज के समय में इंश्युरेंस काफी चल रहा है. लोग अपने और अपने फॅमिली के लिए टर्म लाइफ, हेल्थ, बाइक इंश्युरेंस आदि खरीद रहे हैं. कई ऐसी कंपनियां – जैसे LIC, ICICI, Axis Bank है जो ये इंश्युरेंस बेचती है. इन कंपनियों के एजेंट बनकर आप इंश्युरेंस सेल करवा सकते हैं. इसके बदले में आपको कमीशन मिल जाता है.

  • online Teaching

अगर आपको पढ़ाने का शौक और हुनर है तो अच्छी कमाई कर सकते हैं. कई ऐसे प्लेटफार्म जैसे- Byjus, Unacadamy आदि है जहाँ ऑनलाइन टीचर बनाकर लाखों की सैलरी पा सकते हैं. ये प्लेटफार्म एक अच्छे और योग्य टीचर को हायर करती रहती है. तो आप इन से भी पैसे कमा सकते हैं.

  • Youtube Channel

हम सभी दिन भर यूट्यूब पर विडियो देखते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हम भी विडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं. Youtube पर आप अपने कुकिंग, टीचिंग, कॉमेडी, डांसिंग आदि के चैनल बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं.