7 Best गांव का बिजनेस – Village business ideas in hindi

399

गांव का बिजनेस – हम सभी जानते हैं भारत गांवों का देश है. यहाँ अधिकतम आबादी गाँव में ही रहती है. आपको बता दें कि देश की आबादी के कुल 68% लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते है. ऐसे में सभी लोग तो शहर जाकर पैसा नहीं कमा सकते है. शहरों में रोजगार, व्यापार और बिजनेस शुरू करने के सैकड़ों तरीके हैं. ऐसे हजारों बिजनेस हैं जिसे शहरों में किया जा सकता है.

लेकिन क्या जो लोग गाँव में रहते हैं उनके लिए रोजगार धंधा नहीं है. गांव में भी ऐसे सैकड़ों काम धंधे हैं जिन्हें करके अच्छी कमाई की जा सकती है. सरकार भी अब ग्रामीण क्षेत्र विकास के लिए विशेष प्रयास कर रही है. ग्रामीण निवासियों के लिए तरह तरह की योजनायें चलाई जा रही है. आज हम आपको गाँव में रहते हुए, कौन कौन से व्यवसाय शुरू कर सकते है,  इसके बारे में बताने जा रहे है. इससे आप मोटी कमी कर सकते है.

ग्रामीण युवक सोचते हैं जो बिजनेस तो सिर्फ शहर में रहकर किया जा सकता है. आजकल गांव में रहने वाला युवा अपना बिजनेस शुरू करने के लिए शहर की ओर भागता है, ताकि वह अपने बिजनेस से अच्छा मुनाफ़ा कमा पाए. लेकिन गांव में भी ऐसे कई बिजनेस आइडियाज हैं जिन्हें करके पैसे कमा सकते हैं. हम आपको बता दें कि शहर में बिजनेस शुरू करने के कई विकल्प हैं, लेकिन उससे कई ज्यादा गांव में बिजनेस शुरू करने के विकल्प हैं.

7 Best गांव का बिजनेस – Village business ideas in hindi

आपके मन में सवाल उठता होगा कि गांव में कौन-सा बिजनेस शुरू किया जाए, जो कि अधिक फायदेमंद साबित हो. तो बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपने गांव की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इससे पता लगाया जा सकता है कि आपके गांव में कौन-सा बिजनेस करना ज्यादा फायदेमंद होगा. आज हम आपको गांव का बिजनेस ( Village business ideas in hindi ) शुरू करने के कई विकल्प बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं…

7 Best गांव का बिजनेस – Village business ideas in hindi

  • हर्बल खेती का बिजनेस

गांव में रहने वाले लोगों के लिए ये सबसे बढ़ियां बिजनेस आइडियाज है. इसे थोड़ी से लागत के साथ गाँव में शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपको जड़ी-बूटी और औषधीय पौधे को उगाया जाता है जो काफी मंहगी भी होती है. अगर आपको खेती करना आता है तो आप इस बिजनेस को अच्छे से कर सकते हैं. इस खेती को करने के लिए आप बाजार में पतंजलि मेडिसिन बनाने वाली कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. फिर आप उनके लिए एलोवेरा, तुलसी, गिलोय, आंवला जैसे औषधि का खेती कर उसे अच्छे दामों में बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं.

  • ट्रेक्टर और थ्रेसर मशीन का बिजनेस

आज के एडवांस जमाने में गाँव में भी खेती करने के लिए खेत जोतने से लेकर फसल की कटाई बुआई का काम मशीनों से होने लगा है. ऐसे में गांव में ट्रेक्टर और थ्रेसर मशीन का बिजनेस बहुत ही अच्छा चलता है. यह एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है जिसे आप अपना सकते हैं. लेकिन इस बिजनेस में आपको ट्रेक्टर और थ्रेसर मशीन खरीदने के लिए मोटी रकम लगानी होगी. इस बिजनेस की डिमांड गांव में फसल की कटाई बुआई के समय खूब रहती है.

  • बकरी पालन का बिजनेस

बकरी पालने का बिजनेस आपको थोडा अजीब लग सकता है. लेकिन अगर आप ज्यादा की तादाद में बकरे का पालन करते हैं तो आप मोटी कमाई कर सकते हैं. गाँवों में बकरे-बकरी पालन करना आसान है और इसे शहरों में आप बेच सकते हैं. शहरों में बकरे के मीट की डिमांड खूब रहती है. यह बिजनेस बहुत ही मुनाफा देने वाली हो सकती है, क्योंकि इसमें लागत बहुत कम होती है. एक मादा बकरी साल में दो बार बच्चे देती है. एक बार में 2-3 बच्चे तक देती है. ऐसे में आप उसे बेच-बेच कर बढ़ियां मुनाफा कमा सकते हैं.

  • पौल्ट्री फार्म

अंडे एवं चिकन की मांग हर जगह होती है, आप गाँव में भी इसका व्यवसाय शुरू कर सकते है. इसकी मांग कभी कम नहीं होती है, आपका ये बिजनेस हमेशा चलेगा. आपको इसके लिए थोड़ी बड़ी जगह चाहिए होगी. आप अपने आस पास के होटल, लोकल शॉप में बात करके व्यवसाय कर सकते है. इस बिजनेस में आपको मुनाफा भी होगा. गाँव से लेकर शहर तक हर जगह मुर्गे के मीट खाने वालों की संख्यां ज्यादा है. ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए परफेक्ट बिज़नेस आईडिया है. गाँव में मुर्गी फ़ार्म खोलकर इसे आराम से किया जा सकता है.

  • किराना शॉप का बिजनेस

गाँव के लोग अपने राशन की खरीद के लिए शहरों की तरफ भागते हैं, क्योंकि ज्यादातर गाँवों में अच्छे ढंग के राशन की दुकान और किराना दुकान नहीं होता है. अगर आपके गाँव में किराने की दूकान नहीं है तो ये बिजनेस आपके लिए बढियां है. अगर अपने दुकानों में हर तरह के राशन की सामान रखेंगे तो खरीदने वालों की तादाद बढ़ेगी और आपका किराना का बिजनेस तेजी से विकसित होगा.

  • मोबाइल रिपेयरिंग & रिचार्ज शॉप

गाँव में मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्ज शॉप का बिजनेस एक अच्छ बिजनेस आईडिया है. आप गाँव में मोबाइल रिचार्ज शॉप खोल सकते है. आजकल मोबाइल हर किसी के पास होता है, इसका रिचार्ज वैसे तो आजकल ऑनलाइन हो जाता है, लेकिन गाँव में यह हर किसी को नहीं आता. आप मोबाइल रिचार्ज के अलावा मोबाइल एसेसरीज, मोबाइल फोन भी रख सकते है. साथ ही अगर आपको रिपेयरिंग आती है तो सबसे बेस्ट है.

  • कॉस्मेटिक शॉप का बिजनेस

गाँव की महिलाएं शहरों में जाकर अपने साजो-सामान की चीजें खरीदती है. गांव की महिलाओं को भी अच्छा पहना और दिखना काफी पसंद होता है. ऐसे में आप कॉस्मेटिक की दुकान शुरू कर सकते हैं. अधिकतर गांव के लोग शहर के बाजार में समान ख़रीदने आते हैं, ऐसे में आप गांव में उन्हें ये सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं. यह बिजनेस बहुत मुनाफ़ा देता है.