कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये – Low Investment Business Idea in Hindi

544

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये – बढ़ती मंहगाई में पैसे कमाना बहुत जरुरी हो गया है. घर पर बैठे रहने से अच्छा है कोई बिजनेस और धंधा किया जाए. इससे घर भी चलेगा और परिवार सुखी संपन्न भी रहेगा. अगर आप एक नया काम या बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप साही जगह आये हैं.

अगर आपके पास बिजनेस का सही आईडिया नहीं है या आपके मन में सवाल है की हम आखिर किस चीज का बिजनेस स्टार्ट करें तो ये पोस्ट अंत तक पढ़ते रहिये. बेरोजगार बैठे लोगों के मन में बिजनेस शुरू करने का ख्याल आता है. लेकिन सही दिशा-निर्देश न मिल पाने के कारण हताश हो जाते हैं.

कई सारे लोगों को बिजनेस में इन्वेस्टमेंट को लेकर परेशानी रहती है. वे सोचते हैं कि कोई भी व्यापार शुरू करने के लिए मोटी रकम इन्वेस्ट करनी होगी. अगर आप भी ये सोचते हैं तो ये एक गलत धारणा है. कई ऐसे बिजनेस हैं जहाँ कम पैसे की लागत में भी मोटी कमाई करने वाली बिजनेस कर सकते हैं.

आज के इस लेख में हम आपको यहाँ ऐसे बिजनेस के बारे में  बताएंगे जो आप आसानी से कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इनमे से कुछ काम ऐसे हैं जो आप घर बैठे भी कर सकते हैं. कम लागत वाले काम या बिज़नेस में लोगों को लगता है कि मुनाफा भी कम होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. कम लागत वाले बिजनेस अगर अच्छे से चलता है तो मुनाफे की भरमार हो जाती है. इतना ही नहीं आप छोटी शुरुआत कर के इन कामों को बहुत बड़ा भी बना सकते हैं. तो चलिए कम पैसे मे अच्छा बिजनेस कौन सा है जानते हैं…

कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये – Low Investment Business Idea in Hindi

ये है कम पैसे में 25 सबसे अच्छा बिजनेस

  1. किराना शॉप
  2. चाय की दूकान
  3. जनरल स्टोर
  4. मोबाइल रिपेयरिंग और रिचार्ज
  5. सैलून और ब्यूटी पार्लर
  6. बाइक एवं कार वाशिंग
  7. बुक एंड स्टेशनरी शॉप
  8. एजुकेशन एंड कोचिंग सेंटर
  9. रेडीमेड कपड़े की दुकान
  10. पेपर बैग मेकिंग बिजनेस
  11. चिकेन शॉप
  12. CSC जन सेवा केंद्र
  13. डेकोरेशन बिजनेस
  14. पेंटिंग का काम
  15. मछली पालन
  16. बागवानी या गार्डनिंग का व्यवसाय
  17. सोशल मीडिया एक्सपर्ट
  18. रियल स्टेज सर्विस
  19. जिम क्लब का बिजनेस
  20. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
  21. जूस शॉप
  22. साइबर कैफ़े सेण्टर
  23. होम ट्यूशन
  24. कबाड़ी सेंटर
  25. इवेंट मैनेजमेंट

ऊपर बताये गये सभी बिजनेस आपको कम लागत में शुरू हो सकती है. इसमें आपको 5000 से लेकर 1 लाख रुपए तक के इन्वेस्टमेंट बिजनेस आईडिया है. तो आज के इस पोस्ट में हम लोगों कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये के बारे में जाना. उम्मीद करते हैं कि आपको पोस्ट पसंद आया होगा. ऐसे ही और पोस्ट और खबरों के लिए विजिट करते रहें.