पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Baidyanath

2185

पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Baidyanath – संभोग करने के लिए बहुत अधिक उर्जा की आवश्यकता पड़ती है और इसी उर्जा को सेक्स पावर कहा जाता है. जिसमें पौरुष शक्ति ज्यादा होती है उनमें संभोग की शक्ति भी ज्यादा होती है. एक शोध के अनुसार डेढ़ किलोमीटर दौड़ लगाने में जितनी उर्जा खर्च होती है उतनी उर्जा आप एक बार सेक्स करने में खर्च कर देते हैं.

कई पुरुषों की पौरुष शक्ति कमजोर होती है. इससे उनके सेक्स पॉवर भी कमजोर माना जाता है. वास्तव में सेक्स पॉवर में कमी से मतलब यह है कि सेक्स के दौरान आप अपनी क्षमता के अनुसार सेक्स नहीं कर पा रहे हैं या कुछ ही मिनटों में बुरी तरह थक जा रहे हैं.

आज के इस पोस्ट में पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Baidyanath के बारे में बताने वाले हैं. वैधनाथ एक हर्बल मेडिकल कंपनी है जो कई प्रकार के दवा निर्मित करती है. पौरुष शक्ति बढ़ाने के लिए वैद्यनाथ कंपनी की कई दवाएं हैं. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में…

पौरुष शक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Baidyanath

मर्दाना कमजोरी को दूर करने के लिए वैद्यनाथ की कई दवाएं हैं. इन दवाओं के कुछ नाम इस प्रकार हैं…

  1. बैद्यनाथ वीटा एक्स गोल्ड 

Baidyanath Vita Ex Gold बिना डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिलने वाली आयुर्वेदिक दवा है, जो मुख्यतः यौन शक्ति कम होना के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है. यह एक ऐसी दवा है जो यौन अंतरंगता (sexual intimacy) में सुधार करती है और पुरुषों के शक्ति, सामर्थ्य और जोश को दुगुना कर देती है. शारीरिक थकान जैसी समस्याओं में भी इसका अनूठा फॉर्मूलेशन मदद करता है.

  • वैद्यनाथ मूसली एक्स कैप्सूल

सफेद मूसली एक ऐसी शक्तिवर्धक जड़ी-बूटी है जिसका मुख्य इस्तेमाल सेक्स पावर बढ़ाने के लिए किया जाता है. सफेद मूसली के फायदे सिर्फ सेक्स क्षमता बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह गठिया, डायबिटीज, यूटीआई आदि बीमारियों को दूर करने में भी उपयोगी है. सफेद मूसली (safed musli) एक ऐसी शक्तिवर्धक जड़ी-बूटी है जिसका मुख्य इस्तेमाल सेक्स पावर बढ़ाने के लिए किया जाता है. सफेद मूसली के फायदे सिर्फ सेक्स क्षमता बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह गठिया, डायबिटीज, यूटीआई आदि बीमारियों को दूर करने में भी उपयोगी है.

  • बैद्यनाथ शिलाजीत्वादी बटी

Baidyanath Shilajitwadi Bati एक आयुर्वेदिक दवा है, जो मुख्यतः यूरिन इन्फेक्शन, यौन शक्ति कम होना, प्रोस्टेट बढ़ना, नपुंसकता के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है. इसके मुख्य घटक हैं भृंगराज, नीम, सुहागा, गुड़मार, शिलाजीत, अभ्रक भस्म, त्रिवंग भस्म आदि है. सभी प्रकार की यौन दुर्बलता, प्रमेह शारीरिक कमजोरी आदि में लाभदायक है. इसे यौन शक्ति वर्द्धक आयुर्वेदिक दवा कहा जा सकता है.

निष्कर्ष – तो आज के इस पोस्ट में हम लोगों ने पौरुष शक्ति बढ़ाने के लिए वैद्यनाथ की 3 आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में जाना. यह लेख सिर्फ जानकारी प्रदान करने के लिए प्रकाशित की गयी है. यह कोई चिकित्सा परामर्श नहीं है. अपने रोगों के निदान के लिए डॉक्टर से कंसल्ट करें.