ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन का नाम

1305

ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन का नाम – महिलाओं की शारीरिक बनावट और दिखावट में ब्रेस्ट बड़ी भूमिका निभाते हैं. इसलिए महिलाएं अपने ब्रेस्ट साइज को लेकर काफी जागरुक रहती हैं. मगर कई बार मोटापे या हॉर्मोन के कारण कुछ महिलाओं का ब्रेस्ट साइज काफी बढ़ जाता है, जिसे वो कम करना चाहती हैं.

कुछ महिलाएं अपना ब्रेस्ट साइज कम होने के कारण परेशान रहती हैं तो कुछ महिलाएं ज्यादा होने के कारण शर्मिंदगी महसूस करती हैं. जब शरीर में हार्मोंस असंतुलित हो जाते हैं या अनियमित आहार का महिलाएं सेवन करने लगती हैं तो स्तन बड़े होने की समस्या हो सकती है. वहीं वजन बढ़ने के कारण ब्रेस्ट की कोशिकाएं भी वसा के माध्यम से बढ़ना शुरू हो जाती है, जिसके कारण स्तन का आकार बदलने लगता है. ऐसे में महिलाएं ब्रेस्ट के बढ़ते आकार से परेशान रहती हैं.

यदि आप भी उन महिलाओं में से हैं जो ब्रेस्ट के बढ़ते आकार से परेशान हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. आज के इस पोस्ट में ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन का नाम के बारे में बताने वाले हैं. लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं ब्रेस्ट का नार्मल आकार क्या होना चाहिए और इसे कैसे मापा जा सकता है.

ब्रेस्ट का नार्मल साइज़ कितना होना चाहिए?

स्तनों के आकार को कम करने से पहले हमें इसकी जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि भारत में सामान्य महिलाओं के नार्मल ब्रेस्ट साइज़ कितना होता है. ब्रेस्ट साइज कितना होना चाहिए, इसका जवाब देना सीधे तौर पर संभव नहीं है.

दरअसल, ब्रेस्ट साइज के पीछे कई तरह की स्थितियां जिम्मेदार हो सकती हैं, जिनमें महिला की उम्र से लेकर उसका शारीरिक स्वास्थ्य अहम होता है. सामान्यत: स्तन का आकार 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की लड़कियों या महिलाओं में 30 से 40 इंच तक हो सकता है. वैसे इनका साइज वक्त के साथ बदलता रहता है.

ब्रेस्ट साइज़ कैसे नापें?

तो हमने जान लिया कि भारत में महिलाओं के स्तन का आकार कितना होना चाहिए. अब हम ब्रेस्ट साइज़ कैसे नापें इसके बारे में जानते हैं. ब्रेस्ट का आकार नापकर भी हम जान पाएंगे कि मेरे स्तन का आकार जरुरत से ज्यादा बड़ा है. तभी स्तन के आकार को कम करने के बारे में सोचेंगे. ब्रेस्ट का साइज़ मापने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें…

  • ब्रेस्ट साइज मापने के लिए एक मेजरमेंट टेप यानी नापने का फीता लें.
  • अब मेजरमेंट टेप को अपनी कमर से लाते हुए स्तनों के सबसे ज्यादा उभार वाले हिस्से तक बांधें.
  • बता दें कि आमतौर पर, स्तनों का सबसे ज्यादा उभार निपल के पास माना जाता है.
  • अब मेजरमेंट टेप पर दिख रहे नंबर को नोट कर लें. यदि नंबर आधा है, तो उसके करीब जो पूरा नंबर हो, उसे याद कर लें.
  • यही आपका ब्रेस्ट का साइज़ होगा.

ब्रेस्ट का साइज़ बड़ा होने के नुकसान

स्तनों का आकार और महिला के स्वास्थ्य का कनेक्शन एक दुसरे से जुड़ा होता है. ब्रेस्ट साइज किसी भी महिला के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. अगर स्तन जरूर से ज्यादा बड़े हैं, तो ये पीठ दर्द का कारण बन सकते हैं. साथ ही ऐसी महिलाओं को रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानी हो सकती है. इस कारण वो अक्सर अवसाद व चिंता जैसी मानसिक समस्याओं का शिकार हो सकती हैं.

ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन का नाम

तो ऊपर हम लोगों ने बड़े ब्रेस्ट के बारे में बहुत कुछ जाना. अब हम लोग ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन के बारे में जानते हैं. तो चलिए जानते हैं…

  • फ्रैगरिया वेस्का 30 सीएच

ब्रेस्ट कम करने के लिए ये एक होम्योपैथिक दवा है. ये दवा उन महिलाओं के लिए कारगर है, जिन्होंने शिशु को स्तनपान कराना बंद कर दिया है, लेकिन फिर भी स्तनों का आकार कम नहीं हो रहा है. इस दवा की दो-दो बूंद दिन में 3 बार ले सकते हैं.

  • बी-रिड्यूस ब्रेस्ट साइज रिडक्शन क्रीम

यदि आप ब्रेस्ट कम करने के लिए क्रीम की तलाश में है तो ये एक बेस्ट पतिओं है. यह एक हर्बल, आयुर्वेदिक और नैचुरल क्रीम है, जिससे ब्रेस्ट की मसाज करने से फैट कम होता है. ब्रेस्ट में फैट कम होने से उनका आकार भी कम हो सकता है.

  • ब्रेस्ट रिडक्शन क्यूट B60 कैप्सूल

स्तन का आकार कम करने के लिए ब्रेस्ट रिडक्शन क्यूट B60 कैप्सूल एक बेस्ट कैप्सूल है. यह दवाई शरीर में एस्ट्रोजन लेवल को कम करके और ब्रेस्ट को भारी बनाने वाले फैट को कम करके ब्रेस्ट के शेप व साइज को सही कर सकती है.

  • वाइट क्वो करुआ कैप्सूल

वाइट क्वो करुआ कैप्सूल ब्रेस्ट का साइज़ कम करने की आयुर्सदिक दवा है. यह जड़ी-बूटियों से मिलकर बना होता है. यह नैचुरल चीजों से बनी महिलाओं के ब्रेस्ट कम करने के लिए उपयोग की जाने वाली दवाई है. इस दवाई से शरीर में एस्ट्रोजन का लेवल संतुलित होता है, जिससे ब्रेस्ट का शेप और साइज सही करने में मदद मिलती है.

  • फाइटोलक्का डिकेनड्रा 30 सीएच

होम्योपैथी में बड़े स्तन को कम करने की दवाई की बात करें तो फाइटोलक्का डिकेनड्रा 30 सीएच का नाम आता है. इस दवाई को दिन में तीन बार दो-दो बूंद लेने की सलाह दी जाती है. इस दवा को लेने से जरूरत से ज्यादा बड़े ब्रेस्ट का आकार कुछ कम हो सकता है.

निष्कर्ष – तो आज के इस पोस्ट में हम लोगों ने ब्रेस्ट कम करने की मेडिसिन का नाम के बारे में जाना. यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है. इसमें बताये चीजें प्रमाणिकता की पुष्टि नही करता है. अपने रोगों के उचित उपचार के लिए डॉक्टर से परामर्श लें.