ब्रेस्ट कम करने की टेबलेट और कैप्सूल

1828

ब्रेस्ट कम करने की टेबलेट – महिलाओं की शारीरिक बनावट और दिखावट में ब्रेस्ट बड़ी भूमिका निभाते हैं. इसलिए महिलाएं अपने ब्रेस्ट साइज को लेकर काफी जागरुक रहती हैं. मगर कई बार मोटापे या हॉर्मोन के कारण कुछ महिलाओं का ब्रेस्ट साइज काफी बढ़ जाता है, जिसे वो कम करना चाहती हैं.

कुछ महिलाएं अपना ब्रेस्ट साइज कम होने के कारण परेशान रहती हैं तो कुछ महिलाएं ज्यादा होने के कारण शर्मिंदगी महसूस करती हैं. जब शरीर में हार्मोंस असंतुलित हो जाते हैं या अनियमित आहार का महिलाएं सेवन करने लगती हैं तो स्तन बड़े होने की समस्या हो सकती है. वहीं वजन बढ़ने के कारण ब्रेस्ट की कोशिकाएं भी वसा के माध्यम से बढ़ना शुरू हो जाती है, जिसके कारण स्तन का आकार बदलने लगता है. ऐसे में महिलाएं ब्रेस्ट के बढ़ते आकार से परेशान रहती हैं.

यदि आप भी उन महिलाओं में से हैं जो ब्रेस्ट के बढ़ते आकार से परेशान हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. आज के इस पोस्ट में ब्रेस्ट कम करने की टेबलेट और कैप्सूल के बारे में बताने वाले हैं. लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं ब्रेस्ट का नार्मल आकार क्या होना चाहिए और इसे कैसे मापा जा सकता है.

ब्रेस्ट का नार्मल साइज़ कितना होना चाहिए?

स्तनों के आकार को कम करने से पहले हमें इसकी जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि भारत में सामान्य महिलाओं के नार्मल ब्रेस्ट साइज़ कितना होता है. ब्रेस्ट साइज कितना होना चाहिए, इसका जवाब देना सीधे तौर पर संभव नहीं है.

दरअसल, ब्रेस्ट साइज के पीछे कई तरह की स्थितियां जिम्मेदार हो सकती हैं, जिनमें महिला की उम्र से लेकर उसका शारीरिक स्वास्थ्य अहम होता है. सामान्यत: स्तन का आकार 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की लड़कियों या महिलाओं में 30 से 40 इंच तक हो सकता है. वैसे इनका साइज वक्त के साथ बदलता रहता है.

ब्रेस्ट साइज़ कैसे नापें?

तो हमने जान लिया कि भारत में महिलाओं के स्तन का आकार कितना होना चाहिए. अब हम ब्रेस्ट साइज़ कैसे नापें इसके बारे में जानते हैं. ब्रेस्ट का आकार नापकर भी हम जान पाएंगे कि मेरे स्तन का आकार जरुरत से ज्यादा बड़ा है. तभी स्तन के आकार को कम करने के बारे में सोचेंगे. ब्रेस्ट का साइज़ मापने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें…

  • ब्रेस्ट साइज मापने के लिए एक मेजरमेंट टेप यानी नापने का फीता लें.
  • अब मेजरमेंट टेप को अपनी कमर से लाते हुए स्तनों के सबसे ज्यादा उभार वाले हिस्से तक बांधें.
  • बता दें कि आमतौर पर, स्तनों का सबसे ज्यादा उभार निपल के पास माना जाता है.
  • अब मेजरमेंट टेप पर दिख रहे नंबर को नोट कर लें. यदि नंबर आधा है, तो उसके करीब जो पूरा नंबर हो, उसे याद कर लें.
  • यही आपका ब्रेस्ट का साइज़ होगा.

ब्रेस्ट का साइज़ बड़ा होने के नुकसान

स्तनों का आकार और महिला के स्वास्थ्य का कनेक्शन एक दुसरे से जुड़ा होता है. ब्रेस्ट साइज किसी भी महिला के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. अगर स्तन जरूर से ज्यादा बड़े हैं, तो ये पीठ दर्द का कारण बन सकते हैं. साथ ही ऐसी महिलाओं को रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानी हो सकती है. इस कारण वो अक्सर अवसाद व चिंता जैसी मानसिक समस्याओं का शिकार हो सकती हैं.

ब्रेस्ट कम करने की टेबलेट और कैप्सूल

यदि आपके ब्रैस्ट का आकार जरुरत से ज्यादा बड़ा हो गया है और आप चाहते हैं कि दवा या कैप्सूल की मदद से इसे शेप में लायें, तो आपको बता दें कि Hashmi Cute B Capsule नाम की टेबलेट आती है. आप Hashmi Cute B कैप्सूल का सेवन ब्रेस्ट के साइज़ को कम करके परफेक्ट शेप में ला सकते हैं. यह दवा आपको ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं.

आपको बता दें कि Cute B Capsule एक हाशमी उत्पाद है. यह कैप्सूल स्तन के आकार को कम करने में सहायक होते हैं. यह बड़े स्तनों को मनचाहे तरीके से आकार देने में मदद करता है. यह ढीले और निचले स्तन को दृढ़ बनाने में भी मदद करता है.

Hashmi Cute B कैप्सूल पूरी तरह से हर्बल और उपयोग करने के लिए सुरक्षित हैं. इनमें आयुर्वेदिक तत्व और जड़ी-बूटियाँ होती हैं. इसलिए उत्पादों का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है. यह सर्जरी और बाजार में उपलब्ध अन्य केमिकल-आधारित उत्पादों का एक आसान और प्रभावी विकल्प है. Hashmi Cute B परफेक्ट शेप वाले ब्रेस्ट के लिए सबसे सुरक्षित और आसान विकल्पों में से एक है.

निष्कर्ष – तो आज के इस लेख में हम लोगों ने ब्रेस्ट कम करने की टेबलेट और कैप्सूल के बारे में जाना. यह लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदर्शित की गयी है. यह कोई चिकित्सा सलाह नहीं हैं. इसमें बताएं किसी भी दवा का सेवन डॉक्टर के परामर्श के बाद ही करें.