शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ

1351

शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ – आज के समय में युवाओं में स्पर्म काउंट में कमी की समस्या आम हो गयी है. अत्यधिक तनाव, बुढ़ापा, डायबिटीज आदि बीमारियों की वजह से पुरुषों के स्पर्म काउंट में काफी कमी आ जाती है. मोटापा, गर्म पानी से नहाने तथा अत्यधिक टाइट अंडरपैंट्स पहनने की वजह से भी उनके शुक्राणुओं में कमी की समस्या जन्म लेती है.

जिन पुरुषों में शुक्राणु की कमी है वो पुरुष अपनी सेक्स लाइफ में आनंद नहीं ले पाता है. साथ ही स्पर्म काउंट कम होने से पुरुषों को पिता बनने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए जो पुरुष सेक्स लाइफ का आनंद लेना चाहते हैं और संतान प्राप्ति का सुख चाहते हैं उन्हें शुक्राणु बढाने पर ध्यान देना चाहिए. इस परेशानी को नजर अंदाज करने से ही वैवाहिक जीवन में समस्या खड़ी हो सकती है.

पुरुषों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में आप लोगों को शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ, हिमालया, पतंजलि और आयुर्वेदिक की जानकारी देने वाले हैं. इन दवाओं के सेवन से पुरुष अपने शुक्राणुओं की संख्यां में इजाफा कर सकता है और सेक्सुअल लाइफ का आनंद ले सकता है. तो चलिए जानते हैं…

शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ

वैद्यनाथ आयुर्वेदिक दवाओं के मामले में एक जानी मानी कंपनी है. यदि आप शुक्राणुओं की संख्यां बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए वैद्यनाथ की वीर्य शोधन वटी दवा का सेवन कर सकते हैं. यह शुक्राणुओं की संख्यां बढ़ाने में मदद करती है. यह टेबलेट के रूप में आती है जिसका इस्तेमाल डॉक्टर के परामर्श से आप कर सकते हैं.

शुक्राणु बढ़ाने की दवा patanjali

पतंजलि में योवनामरत वटी शुक्राणुओं की संख्यां बढ़ाने के लिए एक उत्तम औषधि है. यह खास आयुर्वेदिक औषधियों से बनी है और यह शरीर के लिए नुकसानदेह भी नही है. आप इसका सुबह और शाम 2 गोली का सेवन कर सकते है और कुछ ही दिनों में शुक्राणु कमी की समस्या से निजात पा सकते है. इसके साथ ही स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए पतंजलि में आप शतावर, अश्वगंधा,  मुसली का सेवन करना भी फायदा होता है.

शुक्राणु बढ़ाने की दवा himalaya

हिमालया कंपनी भी शुक्राणुओं की संख्यां बढ़ाने वाली दवा का निर्माण करती है. आपको बता दें कि शुक्राणु बढ़ाने के लिए Himalaya की Speman नामक दवाई आती हैं. इसके सेवन से कुछ ही दिनों में शुक्राणु बढ़ने लगते हैं. यह दवाई आपको किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन मिल जाएगी.

शुक्राणु बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

आयुर्वेद में हर बीमारी का क्योर मौजूद है. इस दवा से बीमारी के उपचार में किसी तरह का नुकसान नहीं है. यदि आप शुक्राणुओं की संख्यां बढ़ाने चाहते हैं आयुर्वेदिक उपचार अपना सकते हैं. इसमें जड़ी-बूटियों के माध्यम से शुक्राणुओं की संख्यां बढ़ाने में मदद मिलेगी. यहं शुक्राणु बढ़ाने की कुछ आयुर्वेदिक दवाई नीचे दी गयी है जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं…

  • केसरपाक
  • प्रवाल भस्म
  • प्रजांत रस
  • अभ्रक भस्म
  • शिलाजीत
  • पूर्णचंद्रा रस
  • मकरध्वज
  • नवजीवन रस पुनर्नवा मंडूर
  • आरोग्यवर्धिनी वटी
  • पूर्णचंद्रा रस
  • मकरध्वज
  • चंद्रप्रभा वटी
  • पुष्यनगु चूर्ण
  • कामदेव घृत
  • दशमूल काथ

ऊपर बताये गये सभी शुक्राणु बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा है. इन दवाओं के लगातार से सेवन से आपको अच्छा रिजल्ट मिल सकता है.

शुक्राणु बढ़ाने वाले फल

शुक्राणुओं की संख्यां की कमी को दूर करने के लिए पुरुष फलों का भी सेवन कर सकते हैं. कुछ ऐसे फल जिसके सेवन से शुक्राणुओं की संख्यां में इजाफा होता है. इन फलों के नाम नीचे बताये जा रहे हैं…

  • अनार
  • कद्दू के बीज
  • पालक
  • लहसुन
  • डार्क चोकोलेट
  • गाजर
  • केले
  • अखरोट
  • टमाटर

ये भी पढ़ें :-

निष्कर्ष – तो आज के इस पोस्ट में हम लोगों ने शुक्राणु बढ़ाने की दवा बैद्यनाथ, हिमालया, पतंजलि और आयुर्वेदिक आदि की जानकारी प्राप्त की. यदि आप शुक्राणुओं की संख्यां बढ़ाना चाहते हैं तो ऊपर बताये किसी भी दवा और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी का सेवन कर सकते है.